गोंडवाना मुक्ति सेना वाक्य
उच्चारण: [ gaonedvaanaa muketi saa ]
उदाहरण वाक्य
- मंडला गोंडवाना मुक्ति सेना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बहार जमकर उत्पात मचाया।
- पुलिस ने पूर्व परसवाडा विधायक दरबू सिंह सहित गोंडवाना मुक्ति सेना के कुछ कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया है।
- गौरतलब है कि गोंडवाना मुक्ति सेना का वोट बैंक भी वही है जो गोंगपा का है, अर्थात आदिवासी समाज।
- दरअसल वर्ष 2008 के चुनाव में गोंगपा से टूट कर बने एक अन्य दल गोंडवाना मुक्ति सेना ने यहां काफी जोर मारा।
- गोंडवाना मुक्ति सेना का गठन लोकतंत्र की सुरक्षा और विश्व के प्रमुख भाषा एवं प्रचानी भाषा गोंडी के संर्वधन के लिये, प्रकृतिवादी गोंडी संस्कृति के विकास के लिये कार्य करना ।
- जिन 3 अभ्यर्थियों द्वारा दैनिक व्यय रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया है उनमें लक्ष्मण उर्फ लच्छी बहुजन समाज पार्टी, सुन्हेर सिंह कुशराम निर्दलीय एवं राजेन्द्र मरावी गोंडवाना मुक्ति सेना सम्मिलित हैं।
- आदिवासी वोट बैंक में सेंध मध्यप्रदेश में कभी कांग्रेस के वोट बैंक कहलाने वाले आदिवासी बहुल इलाकों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) और गोंडवाना मुक्ति सेना ने बुरी तरह सेंधमारी की है।
- गोंडवाना मुक्ति सेना भारत देश मे राजनैतिक दल के रूप मे पंजीकृत है इस दल का पंजियन दिनांक 8 अगस्त 2008 को निर्वाचन आयोग भारत सरकार में हुआ इस दल का वर्तमान अध्यक्ष सुखबती उइके है।
- वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के एक तिहाई जिलों में अपनी असरदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली गोंगपा और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती गोंडवाना मुक्ति सेना ने पेश की।
- और धीरे-धीरे धरती की धरातल से गोंडी भाषा अब समाप्ति की ओर है किन्तु इस भूभाग की प्राचीन भाषा की विस्तार के लिये गोंडवाना मुक्ति सेना प्रमुख दरबूसिंह उइके ने विगत कई वर्षों से गोंडी भाषा की प्रचार-प्रसार में जुटे हुये है ।
अधिक: आगे